चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Assembly Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकंन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस दौरान पंजाब की सभी 117 सीटों पर नामांकंन भरा जा सकेगा। नॉमिनेशन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगें। खास बात यह है कि इस बार इस बार उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए सिर्फ 6 दिन ही मिलेंगे। इस दौरान 26 जनवरी और 30 जनवरी को छुट्टी रहेगी। उस दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी।2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापस4 फरवरी तक लिए जा सकेंगे। आपको बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
Punjab Election 2022 – उम्मीदवारों को अपने साथ सिर्फ दो लोगों को लाने की इजाजत
Punjab Assembly Election 2022 पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने कहा है कि नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या 5 से घटाकर 2 कर दी गई है जबकि वाहनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार ऑनलाईन भी पर्चा भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी नामांकन पत्र उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इन्हें ऑनलाइन भर सकते हैं और नोटरी द्वारा सत्यापित हलफनामे के साथ उसे जमा करा सकते हैं।
इसके लिए पहले के ही तहर अनारक्षित वर्ग को 10,000 रुपए की धनराशि और अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रत्याशियों को 5,000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। ये राशि ऑनलाइन भी जमा कराई जा सकती है। नामांकन के दौरान ऑनलाइन राशि जमा करने की रसीद देनी होगी।
2,12,75,066 मतदाता डाल सकेंगे वोट
Punjab Assembly Election 2022 गौरतलब है कि पंजाब में इसबार कुल दो करोड़ 12 लाख 75 हजार 66 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 11 लाख 87 हजार 857 पुरुष और 1 करोड़ 86 हजार 514 महिला वोटर हैं। इनके अलावा 695 वोटर थर्ड जेंडर, एक लाख 44 हजार 667 दिव्यांग वोटर, एक लाख 10 लाख 163 सर्विस वोटर, 1,601 NRI वोटर और 5 लाख 13 हजार 229 वोटर 80 साल से ज्यादा उम्र के हैं। राज्य में मतदान के लिए कुल 24 हजार 740 बूथ बनाए गए हैं।