चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में गिरावट के बाद नवंबर में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिला। पंजाब में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से राज्य में वायरस की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए कैप्टन सरकार की तरफ से बीते दिनों नाइट कर्फ्यू (Night curfew) का फैसला लिया गया था। जिससे आज से लेकर 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लागू रहेगा। हालांकि सरकार की तरफ से पूरे 15 दिन बाद रिव्यु बैठक में आगे की रणनीति के बारे में फैसला लिया जाएगा।
फिलहाल आज से रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसी के साथ कोविड संबंधी नियमों की पालना न करने पर जुर्माना मौजूदा 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है।
मास्क न पहनाने वालों की अब खैर नहीं
वही बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से अब मास्क न पहनने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से अब मास्क न लगाने पर एक हजार जुर्माना वसूला जाएगा।
होटल मैरिज पैलेस 9:30 तक रहेंगे खुले
नाइट कर्फ्यू (Night curfew) के ऐलान के बाद से इन दिनों में होने वाले विवाह समारोह पर संकट खड़ा हो गया है। लोगों को भी नए सिरे से फंक्शन की तैयारियां और अन्य व्यवस्था के कारण मुश्किलें आ रही है। रात में विवाह समारोह ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होते है, लेकिन अब इन शादियों में विघ्न पड़ता दिखाई दे रहा है। सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू (Night curfew) के बाद होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज पैलेस रात 9.30 बजे तक खुले रखने का फैसला है। हालांकि आगे की समीक्षा बैठक के बाद ही कोई नया फैसला लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------