चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब सरकार (Government of Punjab) की तरफ से नए आदेशों के तहत कोविड 19 के केसों में गिरावट को देखते हुए कुछ हद तक राहत देने का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत पंजाब में अब 1 जनवरी से रात का कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है।
31 दिसंबर तक यह नाइट कर्फ्यू (Night curfew) जारी रहेगा। कर्फ्यू के कारण रात को 9:30 तक होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज पैलेस बंद करने का आदेश भी वापिस ले लिया गया है। इसके साथ ही विवाह समारोह तथा सोशल गैदरिंग के लिए इन डॉर 100 तथा ऑउट डॉर के लिए 250 लोगों की अनुमति ही दी गई थी लेकिन 1 जनवरी से इन डॉर के लिए 200 तथा ऑउट डोर के लिए 500 लोगों का इकट्ठ किया जा सकता है। सरकार ने यह भी कहा है कि जिलों में इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी होगी। सरकार ने सोशल डिस्टैंसिंग (Social distancing) को लेकर पुख्ता प्रबंध करने को कहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------