चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): इस बार पंजाब के लोक नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू 1 जनवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल, पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह (Captain Amarendra Singh) ने शुक्रवार को रात के कर्फ्यू और विवाहों में लोगों की संख्या पर लगी रोक को 1 जनवरी 2021 तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। पहले की तरह ही यह रात का कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
इस संबंधी मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. को निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों की सख्ती से पालना की जाए। मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को कहा कि वह घरों में 100 और मैरिज पैलेसों व अन्य जगहों पर 250 लोगों की पाबंधी को सख्ती से लागू करें। इसके अलावा अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघना करता है तो उसको जुर्माना किया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------