चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Early Summer Vacations : पंजाब के स्कूलों में समय से पहले गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. राज्य सरकार ने तय समय से पहले ही स्कूल बंद करने का आदेश पारित कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये फैसला सुनाया. इसके पीछे वजह झुलसाने वाली गर्मी और तपती धूप है. इस समय देश भर में गर्मी का प्रकोप फैला है. पारा बढ़ता ही जा रहा है. इसी वजह से भगवंत मान सरकार ने स्कूलों में जल्दी समर वैकेशन घोषित कर दी हैं. अब पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Patiala Voilence – पटियाला में तनावपूर्ण स्थिति पर CM मान ने जताई चिंता, कहा- सारी घटना पर सरकार की नजर
Early Summer Vacations : CM भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी –
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर के माध्यम से ये आदेश पारित किया. उन्होंने पंजाबी में ट्वीट करते हुए लिखा कि अचानक भीषण गर्मी और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों पर विचार करते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया गया है.