पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Patiala Voilence : पटियाला में बेकाबू हुए हालातों को लेकर सी.एम. भगवंत मान ने चिंता जताई और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा की सारी घटना पर सरकार की नजर टिकी हुई है। इस तनावपूर्ण स्थिति को लेकर लगातार डी.जी.पी. से बातचीत हो रही है और बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन शांति व भाईचारा सबसे ऊपर है। सी.एम. मान ने कहा कि किसी को भी राज्य में गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Firing in Patiala – पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर हुआ बवाल, चली गोलियां और ईंटें
Patiala Voilence : शिव सेना बाल ठाकरे के हरीश सिंगला की तरफ से आज खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया था। जिसका सिख संगठनों की तरफ से विरोध किया गया। इसको लेकर शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एस.पी. सिटी हरपाल सिंह, डी. एस.पी. सिटी-1 अशोक कुमार और सिटी -2 मोहित अग्रवाल और डी.एस.पी नाभा राजेश छिब्बर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।