चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 368 नए मामले सामने आए तथा 9 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,239 हो गयी है। अब तक 5,331 लोग कोविड-19 के कारण दम तोड़ चुके हैं। राज्य में 3865 मरीजों का उपचार चल रहा है। मोहाली से संक्रमण के 94 मामले आए जबकि जालंधर से 47, पटियाला और अमृतसर से 35-35 मामले सामने आए।
इस बीच ठीक होने के बाद 324 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,57,043 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि भर्ती मरीजों में, गंभीर रूप से बीमार 16 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 73 को ऑक्सीजन की मदद दी जा रही है। राज्य में अब तक कुल 38,78,599 नमूनों की जांच हो च