चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 81 लोगों की मौत हो गई जबकि 2457 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मालिक भी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पिछले 2 दिनों से वह ठीक महसूस नहीं कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने टैस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेयर ने कहा कि पिछले दिनों में अगर उनके कॉ न्टैक्ट में कोई आया है तो वह खुद को आइसोलेट करे और अपना टैस्ट जरूर करवाए।
उधर, पी.जी.आई. ने कहा कि कोरोना को देखते हुए पी.जी.आई. ने आसपास के राज्यों से अपील की थी कि नॉर्मल केस को लोकल हॉस्पिटल में ही ट्रीट करने की कोशिश करें, उन्होंने किसी भी स्टेट की एंट्री बैन नहीं की है। अगर किसी भी तरह की एमरजैंसी होती है या मरीज का वहां ट्रीट नहीं हो पा रहा है तो उसे पी.जी.आई. रैफर कर सकते हैं। इस पर किसी भी तरह की मनाही नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------