चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के 22 में से 19 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है, जिसके चलते अब तक संक्रमित मिले कुल 214 लोगों में से 15 की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मोहाली जिले में 56 तो दूसरे नंबर पर जालंधर में भी 38 लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं मुक्तसर और फिरोजपुर में सबसे कम एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि राज्यभर में अबतक 28 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन के फेज-2 का शनिवार को चौथा दिन है। पंजाब सरकार ने भी 23 मार्च से लगाया गया कर्फ्यू 3 मई तक बढ़ाया हुआ है। पुलिस प्रशासन की तरफ से रोज अपील की जा रही है कि लोग घरों में ही रहें, कोई बेहद जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलें। नहीं मानने पर कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। हालांकि कहीं-कहीं थोड़ी-बहुत परेशानी लोगों को है भी, लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ मस्ती करने के लिए रोड पर दिखाई दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में जालंधर के एक हिंदी दैनिक के दो कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए ये दोनों जालंधर से सब्जी की एक गाड़ी में छिपकर हिमाचल प्रदेश पहुंच गए थे। इनके साथ ही इनके गांव के सरपंच और सेक्रेटरी के खिलाफ भी जानकारी छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि पुलिस थाना भवराना के अप्पर सिहोटू का युवक 10 अप्रैल को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के जालंधर से अपने घर हिमाचल आ गया था। इसमें सवार हो जालंधर से एक दैनिक समाचार पत्र के दो मीडिया कर्मी अपने घर पहुंच गए थे। इन दोनों मीडिया कर्मियों, वाहन चालक और जानकारी छिपाने के चलते पुलिस ने गांव के प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Source link
19 out of 22 districts against two media personnel Case Filed Corona infection in daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab of Jalandhar punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport