चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस Covid-19 का कहर जारी है और राज मृतकों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने में पहली पंक्ति में डटे डॉक्टरों, सेहत और पुलिस मुलाजिमों का इसकी चपेट में आने का सिलसिला भी जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 54 काेरोना मरीजोें की मौत हो गई। इस दौरान लुधियाना में कोराेना वायरस से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई। पटियाला में नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान राज्य में 1717 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। अमृतसर के डेंटल कॉलेज के तीन सर्जन, मोगा के कोरोना के जिला नोडल अधिकारी और पटियाला के तीन सेहत कर्मी इसकी चपेट में आए हैं।
लुधियाना में सबसे ज्यादा 15 लोगों ने दम तोड़ा, पटियाला में भी नौ की मौत
इसके साथ ही पटियाला में चार और तरनतारन में पूर्व कांग्र्रेस विधायक अग्निहोत्री की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस मुलाजिम भी संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 54 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इनमें अमृतसर के सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ डॉ. अरुण शर्मा भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 15 मौतें लुधियाना में हुई हैं। इसी तरह पटियाला में नौ, जालंधर में छह और अमृतसर में पांच लोग कोरोना के शिकार बने हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा मरीज अब भी लुधियाना, मोहाली, जालंधर, पटियाला और अमृतसर में पाए जा रहे हैं। हालांकि इन दिनों गुरदासपुर में भी अचानक से संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 1717 लोग संक्रमित पाए गए और 1656 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। लुधियाना में 277, मोहाली में 240, जालंधर में 223, पटियाला में 183, अमृतसर में 113 और गुरदासपुर में 121 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
कुल केस/24 घंटे में- 52,099/1717
कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 14,934/7
कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में-35747/1656
कुल मृत्यु/24 घंटे में- 1418/54
कुल टेस्ट/24 घंटे में-1046132/19,667