
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना महामारी फैलने के चलते चंडीगढ़ में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। हुआ यूं, ट्रिब्यून चौक के पास बाइक सवार एक शख्स ने रोड के किनारे थूक दिया। यह देख नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल से रहा नहीं गया और बाइक सवार को रोक लिया। इसके बाद उसे वापस उस जगह ले जाकर रोड को साफ करवाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना सोमवार दोपहर की है। इस समय ट्रैफिक पुलिस ने ट्रिब्यून चौक के पास नाका लगाया था। इस दौरान हल्लोमाजरा चौक की तरफ से ट्रिब्यून चौक जाने वाली सड़क पर बाइक सवार एक शख्स ने रास्ते में थूक दिया। यह देख ट्रैफिक मार्शल ने फौरन बाइक को नाके पर रुकवा लिया। बाइक पर एक बच्चा भी बैठा था। इसके बाद शख्स को मौके पर ले जाकर रोड साफ करवाया गया। इतना ही नहीं बच्चे के सामने सबसे माफी भी मंगवाई गई कि वह आगे से इस तरीके की हरकत नहीं करेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




