चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने दूसरे राज्य में आने वाले मीट, मुर्गों और अंडों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने यह फैसला हरियाणा की तरफ से पोल्ट्री पदार्थों व अंडों को पंजाब में डंप करने की सूचना के तहत किया है। हरियाणा में बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैसले की सूचना है। हरियाणा सरकार ने पंचकूला के बरवाला में 1.66 लाख मुर्गे व मुर्गियों को मारने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर, पौंग डैम में 293 विदेशी पक्षी और बरनाला में 25 तोते मृत मिले।
पंजाब सरकार ने यह प्रतिबंध सात दिनों के लिए लगाया है। यह जानकारी पशुपालन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीके जंजूआ ने दी। बता दें कि पंजाब में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के कारण पंजाब में अंडे और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है और इनकी दरें गिर गई हैं।
पशुपालन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने बताया कि पंजाब में अभी तक बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कोई केस नहीं है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले बर्ड, चिकन व अंडे को लाने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक फिलहाल सात दिनों के लिए लगाई गई है। उसके बाद इसका रिव्यू किया जाएगा।
काहलो ने दोहराया कि पके हुए चिकन या अंडे से बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कोई खतरा नहीं है। 70 डिग्री तापमान पर जाकर फ्लू मर जाता है, जबकि खाना 100 डिग्री पर जाकर ही पकता है। काहलो ने कहा कि अभी तक पंजाब में किसी भी पोल्ट्री फार्म में कोई भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) इनफैक्टेड बर्ड नहीं मिला है।
पौंग डैम में 293 विदेशी पक्षी और बरनाला में 25 तोते मरे
दूसरी ओर, शुक्रवार को पौंग डैम वेटलैंड 293 और विदेशी पक्षियों की मौत हो गई। बरनाला में भी 25 तोते मरे मिले हैं। आशंका है कि इनकी मौत भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) के चलते हुई है। फिलहाल सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे गए हैं। पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। शुक्रवार को पौंग बांध के धमेटा रेंज में 22 और नगरोटां सूरियां रेंज में 273 पक्षी मृत मिले। अब तक यहां 3702 प¨रदों की मौत हो चुकी हैं।
28 दिसंबर से पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। वन रेंज अफसर राहुल एम रिहाणे ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार सतर्कता बरती जा रही है। झील के आसपास आने पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है। उधर, बरनाला जिले की तपा अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के आफिस के सामने शुक्रवार को 25 तोते मृत मिले। इसकी सूचना मार्केट कमेटी के सदस्यों ने वेटरनरी विभाग को दी।
वेटरनरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. कृष्ण कुमार टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि करीब 25 तोते मृत मिले हैं। कुछ तोते जीवित गिरे पड़े थे। सैंपल जालंधर लैब में भेज दिए गए हैं। मृत तोतों को वेटरनरी टीम ने जमीन में दफना दिया है। कृष्ण कुमार ने कहा कि फिलहाल इसे बर्ड फ्लू (Bird Flu) से जोड़ना जल्दबाजी होगी। फिलहाल में पंजाब में अभी मुर्गे-मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। एहतियात के तौर पर सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। दूसरी तरफ बर्ड फ्लू (Bird Flu) की दहशत के चलते पंजाब में अंडे व चिकन की मार्केट पर असर पड़ रहा है। रेट काफी कम हो गए हैं।
हरियाणा के 57 सैंपलों में से पांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि
उधर, जालंधर स्थित नॉर्दर्न रीजनल डिजीज डायगनोस्टि लैबोरेटरी (एनआरडीडीएल) में हरियाणा के 57 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आ गई। पांच में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हुई है। आधिकारिक पुष्टि भोपाल लैब से होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------