चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Ban on Action Against Badal Buses : पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह Raja Vading को बड़ा झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बादल फैमिली की ऑर्बिट बसों (Orbit Buses) के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है। HC ने पंजाब सरकार को एक घण्टे के भीतर ऑर्बिट बसें रिलीज कर उनके परमिट बहाल करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट में ट्रांसपोर्ट कंपनी के वकील ने कहा कि सरकार ने बिना नोटिस के उनके खिलाफ कार्रवाई की है। उनकी तरफ से टैक्स भी सही ढंग से भरे गए थे।
यह भी पढ़ें : Saints Protest against Govt. – साधु-संतों ने किया आंदोलन का ऐलान, सड़कों पर डाल सकते डेरा
इसके बावजूद राजनीतिक बदले की वजह से यह कार्रवाई की जा रही थी। कोर्ट में बादल फैमिली की ऑर्बिट एविएशन की तरफ से पेश हुए वकीलों ने बताया कि इस कंपनी में 50 से ज्यादा बसें चल रही हैं। सरकार ने उनके टैक्स की लेट पेमेंट की बात कही थी। जिसके बाद उन्हें इसकी मंजूरी दी गई कि वो किश्तों में टैक्स जमा कर दें। 11 अक्टूबर को ऑर्डर मिलने के बाद उन्होंने पहली किश्त जमा करा दी। अचानक 18 अक्टूबर को यह ऑर्डर वापस ले लिए गए।
Ban on Action Against Badal Buses : इसके बाद भी 27 को उनकी तरफ से टैक्स जमा कराया गया। फिर 12 नवंबर को ऑर्डर जारी कर बसों के परमिट रद्द कर दिए गए।इसके बाद उन्होंने पूरा टैक्स जमा करा दिया और विभाग से नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी ले लिया। इसके बावजूद उनके परमिट कैंसिल कर दिए गए। यही नहीं, बसों को भी जब्त कर दिया गया। उन्होंने हाईकोर्ट में यही बात रखी कि जब टैक्स भी जमा है तो फिर अवैध तरीके से बबसों पर बदले की वजह से कार्रवाई की जा रही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------