नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सोमवार यानी 15 फरवरी, 2021 को घरेलू शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले हैं. बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 52,000 के लेवल को पार कर गया है. वहीं, निफ्टी भी रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) सोमवार सुबह 9:36 बजे 455.38 अंक के उछाल के साथ 51999.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान वह 52110.74 तक गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी (NIFTY) भी सोमवार सुबह 9:36 बजे 120.15 अंक की तेज़ी के साथ 15283.45 पर कारोबार कर रहा था. आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 1086 शेयर चढ़े हैं, 376 शेयर गिरे हैं और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा है.
इस काराबोरी हफ्ते को लेकर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते बाजार ग्लोबल संकेतों पर काफी हद तक निर्भर करेगा. विश्लेषकों ने कहा है कि कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा का दौर करीब करीब पूरा होने को है, ऐसे में बाजार में कुछ कंसॉलिडेशन (गिरावट) भी देखने को मिल सकता है. उनकी राय में रुपए की विनिमय दर और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुझानों से भी बाजार प्रभावित हो सकता है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------