श्री मुक्तसर साहिब (वीकैंड रिपोर्ट): गांव उदेकरन में पतंग लूटते समय 15 वर्षीय युवक हाईवोल्टेज तार (High voltage wire) के साथ छू गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव निवासियों ने बताया कि गांव के मुख्य रोड पर निजी स्कूल के साथ ही बिजली के ट्रांसफार्मर की हाईवोल्टेज तार (High voltage wire) एक ओर स्कूल की छत व दूसरी ओर खाली प्लाट में लटक रही है।
इस संबंध में गांव निवासियों व स्कूल की ओर से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग ने इस लटकती तार को सही नहीं करवाया। आज गांव का 15 वर्ष का बच्चा अर्शदीप जब खेल रहा था तो तार की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लगा, जिस कारण अर्शदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------