मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sensex rate high… आज शेयर बाजार में निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। आगे चलकर एनएसई बेंचमार्क 89.2 अंक चढ़कर 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़ गए।
Sensex rate high… घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन अहम है और ये सप्ताह भी खास है. आज एक तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग वाले दिन शेयर बाजार में खासी हलचल देखी जा रही है। वहीं बुधवार को अमेरिकी फेड की बैठक है जो ग्लोबल बाजारों के लिए बड़ा संकेत होने वाला है। इसके अलावा बैंक निफ्टी आज 52,000 के ऊपर खुला है और ओपनिंग मिनटों में बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है और धातुओं (मेटल) इंडेक्स में जोरदार तेजी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------