Rule Changes from 1 January 2024 : नए साल की शुरुआत में ही कुछ चीजों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। लोकसभा चुनाव भी 2024 में ही होने हैं। इसके अलावा सिम कार्ड और GST को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। इससे बचने के लिए 31 दिसंबर तक इन कार्यों को जरूर निपटा लें। आइए बताते हैं 1 जनवरी से पैसों से जुड़े कौन से बदलाव होने वाले हैं-
Rule Changes from 1 January 2024 : बंद होंगे जाएंगे ये जीमेल अकाउंट
नया नियम पर्सनल जीमेल अकाउंट पर लागू होगा. गूगल ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद करेगा. जिन जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है. जबकि नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा. ऐसे में अगर आपने पुराने जीमेल अकाउंट का यूज नहीं किया है, तो उसे एक्टिवेट रखना चाहिए.
आईटीआर: जुर्माने के साथ भरने का मौका
वित्त वर्ष 2022-23 का आयकर रिटर्न (आईटीआ) अभी तक नहीं भरा है तो जुर्माने के साथ 31 दिसंबर इसे दाखिल कर सकते हैं। अगर आपकी आय पांच लाख रुपये से अधिक है तो 5,000 रुपये जुर्माने के साथ रिटर्न भर सकते हैं। इससे कम आय पर 1,000 रुपये जुर्माना लगेगा। हालांकि, पहले से दाखिल रिटर्न में बदलाव करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर ही है।
नया सिम: अब डिजिटल केवाईएस से मिलेगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------