नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- RBI MPC Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में अपने फैसले की घोषणा की। आरबीआई ने रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इस आधार पर 2023-2024 वित्तीय वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया गया। वहीं, खुदरा महंगाई का अनुमान 5.4 फीसदी पर स्थिर है. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि होम लोन, कार लोन और अन्य लोन में कोई बदलाव नहीं होगा।
RBI MPC Meeting : गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और हमारी बुनियाद सृदृढ़ है।’’ दास ने कहा, ‘‘ जीएसटी संग्रह, पीएमआई (परजेचिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। इन सबको देखते हुए चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है।’’ आरबीआई ने पहले वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। खुदरा महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------