नई दिल्ली/बिज़नेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट)– RBI Imposes Restrictions : RBI की तरफ से पिछले दिनों कुछ बैंकों पर पेनाल्टी लगाए जाने के बाद अब एक बैंक ने रकम निकासी की लिमिट तय कर दी है। RBI की तरफ से रायगढ़ सहकारी बैंक पर कई तरह की रोक लगा दी हैं।
यह भी पढ़ें : GST Rates Hike : आम जनता को झटका! आटा, दूध समेत ये चीजें हुई महंगी, आज से लागू हुई नई GST दरें, जानें क्या-क्या हुआ महंगा
बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक की तरफ से रायगढ़ सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है। इस सख्ती के बाद सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की पूर्व-मंजूरी के बिना लोन नहीं दे सकेगा, कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकेगा।
RBI Imposes Restrictions : RBI की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे। बैंक पर ये रोक 6 महीने तक लागू रहेंगी। RBI ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है।