टनकपुर (वीकैंड रिपोर्ट)– School Bus Falls : टनकपुर में बच्चों को स्कूल लाने के लिए जा रही बस किरोड़ा नाला के तेज बहाव में आकर पलट गई। इसमें बच्चे नहीं थे। बस के आगे का शीशा टूटने से चालक-परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। दोनों को चोट आई है। मंगलवार सुबह 6.25 बजे एमडीएम स्कूल की बस बच्चों को लेने थ्वालखेड़ा जा रही थी। इस बीच किरोड़ा नाले में जलस्तर बढ़ गया।
यह भी पढ़ें : Viral Video Aliens : धरती पर आ चुके एलियन, आप भी डर जाएंगे VIDEO देख
School Bus Falls : वापसी के दाैरान किरोड़ा नाले के किनारे पर बस तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक ने कहा की पानी को देख वह घबरा गया था। तेज बहाव में अंदाजा न होने से बस का एक पहिया फिसलकर नाले में चला गया। इससे बस गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में सुबह एक स्कूल बस नाले में बह गई। गनीमत रही बस में बच्चे नहीं थे। चालक कमलेश कार्की व परिचालक योगेश पंत घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।https://t.co/NCCGkqBkQ6 pic.twitter.com/WNgA5IytOX
— Prashant Mishra (@prmneha) July 19, 2022