नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Petrol Diesel Price : देश में Petrol Diesel की कीमतें लगातार बढ़ोतरी देख रही हैं. पिछले 11 दिनों में Oil Marketing Companies ने देश में कुल 8 दिन Petrol Diesel के दाम बढ़ाए हैं. सोमवार 4 अक्टूबर, 2021 को देश में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इन 8 दिनों में Diesel 2 रुपये प्रति लीटर और Petrol 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. अभी रविवार को तेल के दाम लगातार चौथे दिन बढ़ाए गए थे. Petrol में 25 पैसे जबकि डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
अगर कच्चे तेल की बात करें तो यह 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय तेल Standard Brent Crude 0.47% गिरकर 77.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. कच्चे तेल की कीमतों से देश में घरेलू दामों ने जनता की हालत खराब कर दी है. लेकिन दाम ऊंचे होने की एक वजह केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए ऊंचे टैक्स भी हैं.
यह भी पढ़ें : Government Warning – सरकार ने जारी की चेतावनी, यह खतरनाक मैलवेयर चुरा रहा है यूजर्स की बैंकिंग डिटेल
Petrol Diesel Price : आज के रेट :-
दिल्ली : Petrol – 102.39 प्रति लीटर; Diesel – 90.77 प्रति लीटर
मुंबई : Petrol – 108.43 प्रति लीटर; Diesel – 98.48 प्रति लीटर
कोलकाता : Petrol – 103.07 प्रति लीटर; Diesel – 93.87 प्रति लीटर
चेन्नई : Petrol –100.01 रुपये प्रति लीटर; Diesel – 95.31 प्रति लीटर
बेंगलुरु : Petrol –105.95 प्रति लीटर; Diesel – 96.34 प्रति लीटर
भोपाल : Petrol – 110.88 प्रति लीटर; Diesel – 99.73 प्रति लीटर
लखनऊ : Petrol -98.99 रुपये प्रति लीटर, Diesel – 90.69 रुपये प्रति लीटर
पटना : Petrol –105.24 प्रति लीटर; Diesel – 97.10 प्रति लीटर
चंडीगढ़ : Petrol –98.56 प्रति लीटर; Diesel – 90.50 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम :-
देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही Petrol Diesel की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप Indian Oil SMS सेवा के तहत Mobile Number 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में Latest Fuel Price की जानकारी आ जाएगी.