नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Government Warning : Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने नए मैलवेयर के बारे में चेतावनी जारी की है. इस मैलवेयर का नाम Drinik का है. ये मैलवेयर Online Banking Login Details को चुरा लेता है. मैलवेयर कैंपेन से 27 Indian Bank को टारगेट किया जा रहा है. इसमें Public और Private Sector के बैंक्स भी शामिल हैं. CERT-IN Advisory के अनुसार Drinik मैलवेयर Indian Banking Users को टारगेट कर रहा है.
यह भी पढ़ें : Bank Alert – 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएंगे ये चेक बुक, नई चेक बुक के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई
ये Income Tax Refund के नाम पर लोगों को स्कैम शिकार बनाता है. ये Backing Trojan Screen Phishing में कैपेबल है और यूजर्स से Sensitive Banking जानकारी को दर्ज करवा देते हैं. इसको इंस्टॉल करवाने के लिए यूजर को एक SMS में लिंक भेजा जाता है. ये लिंक Income Tax की Fake Website की होती है. Income Tax की साइट से मिलते जुलते इंटरफेस की वजह से यूजर्स धोखा खा जाते हैं.
Government Warning : यहां पर यूजर्स से पर्सनल जानकारियां लेकर उनके मोबाइल में वेरिफिकेशन के नाम पर Malicious App Install करवा दिया जाता है. इस Fake App का नाम Income Tax Department होता है. ये ऐप यूजर्स के फोन की जरूरी परमिशन जैसे SMS, Call Log और Contact को ले लेता है. अगर यूजर ने वेबसाइट पर कोई डिटेल्स नहीं डाली है तो उन्हें ऐप में डिटेल्स डालने को कहा जाता है. इसमें Pan Card, Aadhar Card, Birthday, Name, Address जैसी जानकरियां होती हैं.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/