नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CM 10 Steps to Control Pollution : दिल्ली के CM Arvind Kejriwal में प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर अहम फैसले लिए हैं. इसे लेकर Digital Press Conference में उन्होंने कहा कि सर्दियों के कुछ महीनों को छोड़कर बाकी समय में दिल्ली में प्रदूषण लगभग कंट्रोल में रहता है. 15 सितंबर के आसपास से मैंने ट्वीट करके बताना शुरू किया, इस वक्त अभी तक दिल्ली का प्रदूषण कंट्रोल में है.
CM 10 Steps to Control Pollution : अब इसके बाद आसपास की पड़ोस की राज्य सरकारों ने कुछ नहीं किया केंद्र सरकार ने भी कुछ नहीं किया इसकी वजह से किसानों को पराली जलानी पड़ेगी और उसकी वजह से जो Delhi Pollution बढ़ेगा. पराली का विकल्प अब निकल आया है दिल्ली सरकार ने आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाए समाधान निकाला है और हम केंद्र सरकार के संपर्क में हैं कोशिश करेंगे इसको ज्यादा से ज्यादा लागू करें. बीते 7 सालों से जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, दिल्ली के 2 करोड लोगों के साथ मिलकर हमने प्रदूषण काम करने का काम किया.
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price – जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानिए अपने शहर में तेल की कीमतें
CM 10 Steps to Control Pollution : प्रदूषण कंट्रोल को लेकर उठाए ये 10 कदम :-
- हमने 24 घंटे बिजली कर दी. इस वजह से दिल्ली में जेनरेटर बंद हो गए.
- दिल्ली सरकार ने Dust Pollution पर काबू करने की कोशिश की है.
- Peripheral Expressway बना, दिल्ली में आने वाले ट्रक प्रदूषण करते थे. केंद्र ने जो ये एक्सप्रेसवे बनाया उससे काफी सहायता मिली है.
- दिल्ली में 2 थर्मल प्लांट थे. हमने दोनों बंद कर दिए हैं.
- उद्योग जो पहले फ्यूल इस्तेमाल करते थे, उससे प्रदूषण होता था. अब सभी Industry Piped Natural Gas इस्तेमाल करती हैं.
- हम Tree Transplantation Policy लेकर आए हैं. किसी भी निर्माण कार्य के दौरान पेड़ काटे नहीं जाते हैं.
- Green Delhi App बनाया गया है. अब तक 23 हजार शिकायतें आई हैं और उनमें से 97% का निपटारा हो गया है.
- दिल्ली सरकार ने Green War Room बनाया है, जिसमें 50 नए पर्यावरण इंजीनियर्स की भर्ती हुई है.
- दिल्ली सरकार ने Graded Action Plan बनाया है.
- दिल्ली सरकार ने Electric Vehicle Policy बनायी है, इससे प्रदूषण को काबू करने में मदद मिलेगी.