Gold slipped below the Rs 85,000 level, silver prices also fell; Know today’s rate
बिजनेस (वीकैंड रिपोर्ट) Gold-Silver Price Today : सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया था। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है।
सोना के वायदा भाव लुढ़के
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 635 रुपये की गिरावट के साथ 84,888 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,987 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की चमक भी फीकी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 308 रुपये की गिरावट के साथ 94,208 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 527 रुपये की गिरावट के साथ 94,041 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,260 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,040 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,927 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,932.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,922.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.25 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 32.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------