नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Adani Group Shares : अडाणी ग्रुप के शेयरों में सोमवार 12 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी टोटल गैस, अडाणी पावर और बाकी कंपनियों के शेयर 3 से 7 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के बाद आई है। हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं।
हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि अडाणी ग्रुप के विदेशी फंड में माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच हिस्सेदारी थी। इन दोनों ने भी उसी तरह फंड में जटिल स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए पैसा लगाया, जैसे गौतम अडाणी के बड़े भाई विनोद अडाणी ने किया था। माधबी पुरी बुच और धवल बुच ने इन आरोपों को निराधार बताया है। अडाणी पावर का शेयर सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत तक टूटा है।
Adani Group Shares : हिंडनबर्ग के आरोपों को लेकर सेबी चीफ और उनके पति ने कहा, “10 अगस्त, 2024 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए निराधार आरोपों का हम खंडन करते हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। सेबी और उनके पति ने इन आरोपों को चरित्र हनन का प्रयास बताया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------