मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Robbery at Bollywood actress Poonam Dhillon house : बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स का नाम समीर अंसारी है। एक्ट्रेस के घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी हए। सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई. गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर अंसारी है, जिसकी उम्र 37 साल है।
Robbery at Bollywood actress Poonam Dhillon house : बता दें अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के घर में रहता है और पूनम ढिल्लों कभी-कभी खार के घर में भी रुकती हैं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था।