नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi News : दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां पुलिस बैरिकेड्स लगाए गए हैं और भारी सुरक्षा तैनात की गई है। बीजेपी के ‘शीश महल’ के आरोपों और उस पर चल रहे विवाद के बीच कल संजय सिंह ने बीजेपी को मीडिया कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास जाने की चुनौती दी थी। यहां पहुंचने पर संजय सिंह को पुलिस ने रोका, जहां आप नेताओं की पुलिस अधिकारियों से बहस हुई।
Delhi News : आप सांसद संजय सिंह ने 2700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को भाजपा को दिखाने की चुनौती दी। संजय सिंह ने भाजपा से मांग की है कि वह पीएम का राजमहल दिखाएं। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंचे हैं। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।