It will be difficult for AAP to become mayor in Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar Corporation News 21 दिसंबर को हुए जालंधर नगर निगम के चुनाव में 85 पार्षद चुनकर आए थे और हाउस में बहुमत का आंकड़ा 43 था। इन चुनावों में कोई भी राजनीतिक दल बहुमत का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर पाया था परंतु सत्तापक्ष यानी आम आदमी पार्टी को सर्वाधिक 38 सीटें प्राप्त हुई थीं और बहुमत के लिए उसके पास पांच पार्षद कम थे। ऐसे भी राजनीतिक उथल पुथल और जोड़ तोड़ का सिलसिला शुरू हुआ और आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन की मेहनत के बाद अपने खेमे में 6 और पार्षद जुटा लिए जिनमें से दो कांग्रेस के, दो भाजपा के और दो पार्षद आजाद रूप से जीते थे ।
इन 6 पार्षदों के शामिल होने के बाद आप ने बहुमत प्राप्त करते हुए अपने खेमे में 44 पार्षद कर लिए। पता चला है कि इसके बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई नवनिर्वाचित पार्षदों से बातचीत चलाई और उन्हें आप में शामिल होने हेतु जोर लगाया परंतु उसके बाद किसी भी पार्षद ने आप ज्वाइन नहीं की।
Jalandhar Corporation News
अब जबकि जालंधर नगर निगम के पार्षद हाउस की बैठक होने जा रही है और आम आदमी पार्टी के पास 44 पार्षदों के होते हुए बहुमत भी है परंतु बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर हाउस की इस बैठक में ‘आप’ के दो पार्षद भी गैर हाजिर हो गए तो आम आदमी पार्टी को जालंधर में अपना मेयर बनाना मुश्किल हो सकता है।
अनुपस्थिति की ऐसी स्थिति में आप के पास 42 पार्षद रह जाएंगे और अगर हाथ खड़े करके मेयर के चुनाव की नौबत आई तो 42 पार्षदों से मेयर का चुनाव नहीं हो पाएगा। ऐसे में सत्तापक्ष को क्रॉस वोटिंग के सहारे निर्भर रहना होगा जो संभव हो पाती है या नहीं यह भविष्य के गर्त में है।
नगर निगम के टाउन हॉल में नहीं बल्कि रैडक्रॉस भवन में होगी बैठक
आज तक जालंधर में जितने भी मेयर बने हैं उनका चुनाव नगर निगम के अपने टाउन हॉल में ही हुआ है। इस समय भी नगर निगम की मेन बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर टाउन हॉल बना हुआ है परंतु वह इतना छोटा है कि वहां 85 पार्षद, 40-42 पार्षदपति और निगम के अफसर , मीडिया प्रतिनिधि इत्यादि नहीं आ सकेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ विधायक भी मौजूद रहेंगे और आम आदमी पार्टी का नेतृत्व भी इस बैठक में शामिल होगा, ऐसे में निगम प्रशासन ने हाउस की पहली बैठक रैडक्रॉस भवन में करवाने की तैयारियां प्रारंभ कर रखी हैं । गौरतलब है कि कोरोना काल में भी पार्षद हाउस की कई बैठकें रैडक्रॉस भवन में आयोजित हो चुकी हैं ।
इसी सप्ताह के अंत में होगी बैठक, जनरल केटेगरी का होगा मेयर
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के चलते अब आम आदमी पार्टी ने जालंधर में अपना मेयर बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पता चला है कि दूसरे शहर के डिविजनल कमिश्नर को जालंधर डिवीजन का चार्ज सौंप कर इसी सप्ताह के अंत में पार्षद हाउस की बैठक बुलाई जा रही है जिसमें मेयर का चुनाव करवाया जाएगा।
पंजाब सरकार ने पांच नगर निगमों के मेयरों हेतु जो रिजर्वेशन रोस्टर घोषित किया है, उसके अनुसार जालंधर में मेयर जनरल (ओपन) कैटेगरी का होगा। आम आदमी पार्टी पहले से ही यहां जनरल कैटेगरी से और हिंदू मेयर बनाने जा रही है जिस बाबत फैसला लगभग लिया जा चुका है।
पता चला है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के शहरों से जीते पार्षदों और मेयर इत्यादि को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु भी भेजने जा रही है जिस कारण सभी शहरों में मेयरों के चुनाव की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।