Weekly Horoscope 20 to 26 June 2021
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह भाग-दौड़ वाला बना रहेगा, किंतु कष्टों की तीव्रता पहले से कुछ कम हो जाएगी. परिस्थितियों में एकदम से बदलाव नहीं होगा किंतु पिछले सप्ताह उभरे कष्टों में सुधार की स्थिति बनती दिखाई देगी. लोन लेने के इच्छुक लोगों को संपर्क बनते दिखाई देंगे, वहीं, कार्यालयीन मामलों में तनाव कम होने लगेंगे.
उपाय – हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं.
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह स्वयं पर नियंत्रण रखने की बहुत आवश्यकता होगी. कोई भी बात सोच समझकर करें और किसी से वादा करने से पहले दो बार सोच लें. विशेष रूप से आर्थिक मामलों में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. पैसे के बड़े लेन देन से इस सप्ताह बचें. व्यापारी वर्ग बड़ा सौदा करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें.
उपाय – सुंदरकांड का पाठ करें.
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
इस सप्ताह आपके परिवार में मेल जोल बढ़ने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. घर पर किसी मांगलिक कार्य के होने की स्थिति बन रही है. अपनों से मेल मुलाकात के कारण मन प्रसन्न रहेगा, हालांकि थोड़े बहुत मनमुटाव की स्थिति भी बनती दिखाई दे रही है. संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें,
उपाय – हनुमानजी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक करें.
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
आपके लिए सप्ताह मानसिक रूप से भ्रमित करने वाला रह सकता है. इस सप्ताह किसी विश्वस्त व्यक्ति से सलाह लेकर काम करें. हर किसी पर भरोसा ना करें. अपने काम से काम रखें और इधर की बात उधर करने से बचें. विशेष रूप से महिलाएं बातचीत में सतर्क रहें. यदि आप लोन के लिए दौड़भाग कर रहे हैं, तो आपका काम इस सप्ताह बन सकता है.
उपाय – हनुमानजी की आरती करें.
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है, जो जल्द ही विवाह में भी बदल सकता है. जीवन में हर तरह से शुभता का योग बन रहा है. मान सम्मान में बढ़ोतरी, कार्यालय में तरक्की और घर में शुभ प्रसंग के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी . शीत के प्रकोप से बचें. गरिष्ठ भोजन ना लें, तो अच्छा होगा. परिवार में शुभ कार्य होने की संभावना है.
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
कन्या राशि के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपको एक साथ ही कहीं से अच्छी और कहीं से थोड़ी बुरी खबर मिल सकती है, किंतु बड़ी परेशानी के संकेत नहीं हैं. इस सप्ताह आपको विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. इस सप्ताह आप खर्च पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे, इसीलिए थोड़ा सतर्क रहें.
उपाय – हनुमान जी के दर्शन करें.
Weekly Horoscope 20 to 26 June 2021
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह शानदार होने वाला है. इस सप्ताह आपका समय घूमने, पार्टी करने और मौज मस्ती में बीतने वाला है. मन प्रसन्न रहेगा और जीवन हर तरह से अनुकूल मालूम पड़ेगा. नौकरी में तरक्की की संभावना है. व्यापारी वर्ग के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी. स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ होती दिख रही है. रूके हुए काम बनेंगे.
उपाय – संकट मोचन का पाठ करें.
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
इस सप्ताह आप ऊहापोह की स्थिति में रहेंगे. जीवन आपके सामने एक साथ कई विकल्प लेकर आएगा और अंतिम निर्णय को लेकर आप स्वयं को भ्रमित अनुभव करेंगे. बहुत संभावना है कि आपके सामने एक साथ ही जॉब के कई ऑफर आ जाएं और आप चकरा जाएं कि किस रास्ते पर जाना सही साबित होगा. मन को एकाग्र करें और अपने ईष्ट का नाम लेकर चुनाव करें, आप गलत साबित नहीं होंगे.
उपाय – बंदरों को आलू खिलाएं.
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
इस सप्ताह आपकी बहुत सारे रिश्तेदारों और अजनबियों से भी मुलाकात की संभावना है. बातचीत में अपनी वाणी संयत रखें, ताकि आपके संबंध सुमधुर बने रहें. इस सप्ताह प्रेम के मामले में आपको सुख मिल सकता है. दांपत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ने के योग हैं. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि सबकी सलाह से ही काम करें. इस सप्ताह आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. कार्यालय में भी समय और माहौल अनुकूल रहने वाला है.
उपाय – हनुमानजी के पान का भोग लगाएं.
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
मकर राशि के जातकों के लिए फरवरी का यह सप्ताह थोड़ा व्यस्तता वाला रहेगा. आपको एक साथ कई तरह के काम में समय देना पड़ेगा. दफ्तर और निजी जीवन में संतुलन स्थापित करेंगे तो मानसिक तनाव नहीं होगा. जिन लोगों के प्रॉपर्टी या वाहन खरीदी-बिक्री संबंधी काम अटके हुए हैं वे इस सप्ताह पूरे हो जाएंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पारिवारिक स्थिति में शांति रहेगी.
उपाय – हनुमानजी को लाल गुलाब की माला अर्पित करें.
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
इस राशि के लिए सप्ताह आर्थिक सफलता देने वाला साबित होगा. पिछले सप्ताह धन की कमी से जूझते रहे, लेकिन इस सप्ताह राहत रहेगी. पुराना अटका हुआ पैसा लौट आएगा. नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे. प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों के लिए भी सप्ताह ठीक है. नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या विस्तार चाहते हैं तो जरूर करें लाभ होगा.
उपाय – मंगलवार को हनुमानजी के चोला चढ़ाएं.
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह श्रेष्ठ है. आप इस सप्ताह उन कार्यों को भी करने में कामयाब हो जाएंगे, जिनके लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं. धार्मिक, आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे. पारिवारिक समागम, शुभ कार्यों में जाने का संयोग बनेगा. यात्राएं अधिक होंगी. पारिवारिक लोग मांगलिक प्रसंगों में जाएंगे, नौकरी और बिजनेस से जुड़े लोग कार्य के सिलसिले में यात्राएं करेंगे. अपनी सफलता के प्रति मन में किसी प्रकार का संशय ना रखें.
उपाय- ऊँ हं हनुमते नमः का 108 बार जाप करें.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------