वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में जहां कारोबार में मनचाहा लाभ होगा और बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में बने बनाए कार्यों में अड़चनें आएंगी और अनचाही प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। उस दौरान आय कम और खर्च की अधिकता रहेगी। धन का संचय करने में कठिनाईयां आएंगी। कारोबार हो या फिर कार्यक्षेत्र दूसरों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करके चलना आपके लिए न सिर्फ धन बल्कि मान-सम्मान की दृष्टि से घातक हो सकता है।
उपाय : प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के बहकावे में आने की बजाय अपने विवेक से निर्णय लेकर कार्य करने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन अथवा पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। इस दौरान घरेलू विवाद हो या फिर कारोबार से जुड़ी कोई चुनौती, उसे दूर करते समय अपने मन को शांत रखें और कोई भी बड़ा निर्णय खूब सोच-विचार कर लें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को ही मिलाकर चलने पर सोचे हुए कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर और कारोबार की दृष्टि से काफी अहम साबित हो सकता है। जो जातक लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उनकी कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का खूब सहयोग प्राप्त होगा। मनचाहे प्रमोशन या ट्रांसफर की प्राप्ति भी हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत में किसी भी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात बड़े लाभ का कारण बनेगी। सत्ता एवं सरकार से जुड़े मामलों में सफलता प्राप्त होगी। इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कामकाज की व्यस्तता के बीच आपको इन दोनों चीजों की अनदेखी करने से बचना होगा अन्यथा वर्षों के बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं या फिर उसमें दरार आ सकती है। किसी प्रिय व्यक्ति के साथ छोटी सी बात पर बड़ी तकरार होने की आंशका है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। सप्ताह के मध्य में आपकी खराब सेहत आपके सोचे हुए काम में अड़ंगे डाल सकती है। इस दौरान मौसमी अथवा कोई पुरानी बीमारी के एक बार फिर से उभरने पर आपका मन चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल दें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Weekly Horoscope 15 May to 21 May 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर और कारोबार के लिए अत्यंत ही शुभ लेकिर घर-परिवार और निजी संबंधों के लिए कुछेक परेशानी लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। इस दौरान कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग रोजी-रोजगार के लिए लंबे समय से भटक रहे थे, उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इष्ट-मित्रों की मदद से लंबे समय से अटके काम पूरे होने से मन को बहुत सुकून मिलेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बनेगी।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें : Vastu Shastra – वास्तु शास्त्र अनुसार घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, पूजा हो जाती है निष्फल
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करिअर और कारोबार के लिए शुभ तो वहीं सेहत और संबंधों की दृष्टि से कुछेक परेशानियों को लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही नौकरीपेशा लोगों पर उनके बॉस की कृपा बरस सकती है। मनचाहा प्रमोशन या फिर ट्रांस्फर संभव है। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात संभव है, जिसकी मदद से लाभ से जुड़ी योजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभ साबित होने वाला है। कारोबार के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके सोचे हुए कार्य को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान यदि आप चीजों को आगे के लिए टालने वाली प्रवृत्ति से खुद को उबारने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। नौकरीपेशा लोगों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास सफल साबित होगा।
उपाय : प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 15 May to 21 May 2022
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने पर आपके भीतर उर्जा और आत्मविश्वास बना रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात संभव है, जिसकी मदद से आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। भूमि-भवन से जुड़े विवाद में फैसला आपके पक्ष में आएगा।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर करके मानसिक चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी महिला मित्र की मदद से आपकी कोई बड़ी उलझन दूर होगी। नौकरीपेशा के लिए भटक रहे लोगों को मनचाहा रोजगार प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लंबे समय के बाद किसी प्रिय से मुलाकात आपकी प्रसन्नता का बड़ा कारण बनेगी। प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के संबंध मजबूत होंगे।
उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा और उनके मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़े निर्णय को लेते समय परिजनों का सहयोग न मिल पाने के कारण आपका मन खिन्न रहेागा। किसी बात को लेकर छोटे भाई-बहन के साथ विवाद होने की आशंका है। इस दौरान आपको दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय स्वयं अपने काम समय पर निबटाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलें। यदि आप किसी कार्य या फैसले को लेकर खुद को असमंजस की स्थिति में पा रहे हैं तो बेहतर होगा कि उसे कुछ समय के लिए आगे टाल दें अथवा किसी शुभचिंतक की राय लें।
उपाय : प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की साधना-आराधना करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------