अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Guru Ramdas International Airport) पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर दुबई से पहुंची फ्लाइट के यात्री से 47 लाख रुपए की कीमत का सोना (Gold) जब्त किया है।
यात्री ने सोने की फोम बनाकर उस पर कार्बन पेपर चढ़ाया हुआ था ताकि एक्स-रे मशीन में उसको ट्रेस न किया जा सके, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने तस्करों के इरादों को नाकाम कर दिया।