सैन फ्रांसिस्को (वीकैंड रिपोर्ट): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने मंगलवार को Alipay और WeChat pay सहित कई अन्य चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया है. ट्रंप की ओर से जारी कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि चीनी कंपनियों से जुड़े ऐप्स चीन की शी जिनपिंग की सरकार के साथ यूज़र इन्फॉर्मेशन साझा कर सकते हैं, ऐसे में ऐसे ऐप्स को यूएस में बैन कर दिया जाए.
यह कार्यकारी आदेश अगले 45 दिनों में लागू किया जाना है. उसके हफ्तों पहले निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की जगह लेने वाले हैं.
ट्रंप का यह कार्यकारी आदेश ऐसी स्थिति में आया है, जब इसके पहले चीन की ByteDance की कंपनी TikTok को बैन करने की उनकी कोशिशें फेल हो चुकी हैं. उन्होंने TikTok को बैन करने के लिए भी कार्यकारी आदेश पास किया था, जिसे एक कोर्ट ने खारिज कर दिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ट्रंप ने इस ऑर्डर को पास करने में अपने कानूनी अधिकार का उल्लंघन किया था.