जीरकपुर (वीकैंड रिपोर्ट): ढकोली पुलिस (police) ने क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा करने के आरोप में दो लड़कियों समेत चार लोगों को काबू किया है। पुलिस (police) ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ढकोली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर दीपइंदर सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस (police) को सूचना मिली थी कि सन्नी सचदेवा निवासी अबोहर वी.आई.पी. रोड जीरकपुर में रहता है और गगनदीप सिंह निवासी अबोहर शिवा एन्क्लेव जीरकपुर क्षेत्र में लड़कियों से जिस्मफिरोशी का धंधा करवाते हैं।
सूचना मिली थी कि दोनों दो लड़कियों को लेकर मुबारिकपुर से ढकोली की तरफ आ रहे हैं। इन लड़कियों को ग्राहकों को सौंपना था। पुलिस (police) ने नाकाबंदी के दौरान दो लड़कियों समेत दोनों आरोपियों सन्नी सचदेवा और गगनदीप सिंह को काबू कर लिया।