अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Rahul Gandhi Visit Amritsar : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना है। राहुल गांधी का यह दाैरा निजी रखा गया है। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। जिसे देखते हुए पंजाब के कांग्रेसी नेता उनके स्वागत आदि के लिए नहीं पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में सेवा भी की।
Rahul Gandhi Visit Amritsar : अमृतसर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू ने कहा कि कहा कि पार्टी की ओर से हिदायतें है कि राहुल गांधी के निजी कार्यक्रम में कोई भी नेता नहीं होना चाहिए। इसलिए कोई भी पार्टी नेता राहुल गांधी के निजी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा। राहुल गांधी अलग अलग धार्मिक स्थानों पर भी माथा टेकेंगे। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत काैर बादल ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी दादी एवं उनके पिता द्वारा जो सिखों पर कहर बरपाया गया उसको भी राहुल गांधी अवश्य याद करें।