तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)- Encounter In Punjab पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि यहां गैंगस्टरों से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लंडा हरिके गिरोह के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो शूटरों के पैर में गोली लगी। 22 दिसंबर को भगोड़े लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके और यादविंदर सिंह उर्फ यादा, निवासी गांव चंबा, थाना चोहला साहिब, तरनतारन के कहने पर दो शूटरों ने वीर सिंह, निवासी रुरीवाला, तरनतारन के गेट पर गोलियां चलाईं और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उधर, पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को लेकर खुलासा हुआ है।
Encounter In Punjab खुलासा यह है कि ब्रिटिश सेना में तैनात तरनतारन के गांव मियांपुर के जगजीत सिंह के संबंध उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से हैं। मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने उसके घर दबिश दी और माता-पिता से पूछताछ की। टीम ने थाना सराय अमानत खां में जगजीत के परिवार की पृष्ठभूमि की जानकारी भी ली। जगजीत सिंह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के प्रमुख आतंकी रंजीत सिंह नीटा का माड्यूल है। एसपी (आई) अजयराज सिंह ने कहा कि जगजीत के परिवार का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं, मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।