अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): देश के प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी की तरफ से ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ स्कीम को अंतिम रूप दे दिया गया। यह स्कीम जहां भारत के करीब 26 राज्यों जिसमें आंध्रा प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिसा, सिक्कम, मिजोरम, केरला, पंजाब, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झाड़खंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा आदि प्रदेशों में 1 सितंबर से लागू हो चुकी है।
इस दौरान नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 अधीन भारत में बने 82 करोड़ कार्ड धारकों को बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा इस स्कीम का बड़ा लाभ मिलने जा रहा है, जो कि जनतक बांट प्रणाली अधीन पी. डी. ऐस्स. के द्वारा काम कर रहे देश के करीब 6 लाख डीपू होलडरों में से किसी भी के पास से देश के किसी भी हिस्से में अपना सस्ता अनाज प्राप्त कर सकेंगे, वही पंजाब में भी ‘एक राष्ट्र एक राशन’ कार्ड लागू हो चुका है। इसका आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की तरफ से स्मार्ट राशन कार्ड समेत ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ का उद्घाटन किया जा रहा है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------