अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): NCC Training Camp : 24 पंजाब बटालियन एनसीसी, अमृतसर ने सी.ऐ.टी.सी-17 का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।कैपं खालसा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू अमृतसर में हो रहा है। शिविर का उद्घाटन कर्नल आलोक धामी ने किया। जिसमें एनसीसी कैडेट सी.ऐ.टी.सी-17 और रिपब्लिक डे परेड की सिलेक्शन के लिए आए हैं।इस शिवर में अमृतसर, तरनतारन, पट्टी जिलों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से कैडेटों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।उन्होंनें बताया कि बताया कि कैंप 14 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चलेगा।
NCC Training Camp : कैडेटों को प्रभावी ढंग से प्रेरित किया। उन्होंने कैडेटों को शिविर में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और उन्हें भाग लेने को कहा। आगे विभिन्न अतिथि व्याख्याताओं से लाभ लेने का संकेत दिया गया। वार्षिक प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों के लिए इन 10 दिनों में कैडेटों को महिला सुरक्षा योजनाएं, साइबर अपराध फायर सेफ्टी के विषय पर व्याख्यान किऐ जाऐंगे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय, सूबेदार मेजर नरेंद्र कुमार, सूबेदार गुरबचन सिंह,थर्ड अफसर इंजीनियर रवि कुमार , केयरटेकर अफसर राकेश सिंह उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------