
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- धर्मशाला के कोतवाली बाजार में दो दिन पहले हुई गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात को कांगड़ा पुलिस ने मात्र 32 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस की एक विशेष टीम ने पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर में दबिश देकर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सहित सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि 19 और 20 सितम्बर की मध्यरात्रि को कोतवाली बाजार धर्मशाला के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों का स्थानीय युवकों के साथ लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इसी दौरान एक आरोपी ने पिस्तौल से फायर कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
चूंकि आरोपियों की कोई पहचान नहीं थी, इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरन्त एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया और उसे बाहरी राज्य में आरोपियों की तलाश के लिए भेजा गया। 32 घंटों के अथक परिश्रम के बाद आज सभी 5 आरोपियों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी जसप्रीत सिंह (30) पुत्र हरपाल सिंह निवासी राजगढ़ नंगल, बटाला व जिला गुरदासपुर, रणजीत सिंह (28) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव कोटला बाजा सिंह, बटाला व जिला गुरदासपुर, अर्शप्रीत सिंह (31) पुत्र हरपाल सिंह निवासी राजगढ़ नंगल, बटाला व जिला गुरदासपुर, जितेन्द्र सिंह (24) पुत्र जोगिन्द्र पाल निवासी नवरूप नगर, बटाला व जिला गुरदासपुर और नीरज (26) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव कडी हट्टी रोड, खजूरी गेट, बटाला व जिला गुरदासपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा वारदात के समय इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











