अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पंजाबभर में किसानों ने आज बड़े स्तर पर अपना रोष जाहिर किया। किसानों ने मंगलवार को पंजाब के तकरीबन सभी हाईवे जाम कर दिए। इनमें जालंधर-अमृतसर हाईवे, चंडीगढ़-बठिंडा हाईवे, श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपुरा, टांडा-श्री हरदोबिंदपुर व राज्य के सभी शहरों के हाईवे शामिल है। इसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है और कई जगह पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि अध्यादेशों को वापस नहीं लिया जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे पहले किसानों ने सोमवार को भी प्रदर्शन किया था और मुख्य सड़कों पर जाम लगाया।
तरनतारन में मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से राष्ट्रीय मार्ग पर कस्बा हरिके पत्तन में धरना देर रात भी जारी रहा। किसानों के धरने के कारण कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। अमृतसर-जालंधर हाईवे पर ब्यास पुल पर किसानों ने पक्का मोर्चा लगा लिया। अमृतसर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। किसानों ने पुल पर टेंट लगाकर मैट बिछा लिए। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार या प्रशासन के किसी अधिकारी ने उनसे बातचीत नहीं की।
Please like our page