
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : President of Mahila Morcha : भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी मंडल 10 के प्रधान मंडल प्रधान मनीष बल की अध्यक्षता मे मंडल की बैठक हुई।जिसमे विधायक शीतल अंगुराल,पार्षद सुनीता रिंकू,महिला मोर्चा जिला प्रधान शमा चौहान,महिला मोर्चा महामंत्री विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस बैठक के दौरान मंडल भाजपा प्रधान मनीष बल ने जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा,जिला महामंत्री व महिला मोर्चा प्रभारी राजेश कपूर,वेस्ट विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की,मंडल प्रभारी अमित भाटिया से विचार विमर्श कर कविता सेठ को भारतीय जनता महिला मोर्चा मंडल 10 की कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया।इस बैठक के दौरान मनीष बल ने कविता सेठ को बधाई देते हुए बताया कविता सेठ बहुत सक्रिय कार्यकर्ता है जिनके अनुभव संपर्क भाजपा संगठन को मजबूत करेंगा।
इस अवसर पर विधायक शीतल अंगुराल ने कविता सेठ को बधाई देकर बताया कि महिला मोर्चा भाजपा की ताकत है।जिसने पहले भी दो बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और तीसरी बार 400 पार लोकसभा सदस्य भाजपा के जिताकर लोकसभा भेज नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता मे लाकर इतिहास महिला मोर्चा बनायेगा।इस अवसर पर जिला भाजपा महिला मोर्चा प्रधान शमा चौहान ने बताया कि महिला मोर्चा के कार्यकर्ता जालंधर लोकसभा को विजय बनाने के लिए हर बूथ पर जाकर हर सीनियर बजुर्ग कार्यकर्ता से संपर्क कर हर घर जाकर कमल खिलाने के लिए दिन रात मेहनत करेगी वैसे भी इस बार महिलाओं नौजवान पढ़ने वाली लड़कियों का भी भरपूर समर्थन हमे मिल रहा है।जो साबित करता है कि जालंधर मे इस बार कमल खिलेगा।
President of Mahila Morcha : इस अवसर पर भाजपा लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू की धर्मपत्नी पार्षद सुनीता रिंकू ने कविता सेठ को नयी ज़िम्मेवारी को बधाई देकर बोला की भाजपा की महिला कार्यकर्ताओ की सक्रियता देखकर विरोधी दलों मे असुरक्षा का माहौल और जनता मे विश्वास व सुरक्षा का भाव बन गया है।जो भाजपा को विजय बनाने मे एहम भूमिका निभायेगा।इस मौके पर मंडल महामंत्री सुनील चोपड़ा,विकास शर्मा,मितु अंगुराल,पूर्व महिला मोर्चा जिला प्रधान कमलजीत कौर गिल,सौरव सेठ,अमित सिंह संधा,सीमा कुमारी,पल्लवी रत्रा,अनीता कपूर,निश्चल कुमारी आदि मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











