इटावा (वीकैंड रिपोर्ट): Vaishali Superfast Express Fire : उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 11 की हालत गंभीर है। हादसा रात 2.30 बजे हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के एस 6 कोच में आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।
Vaishali Superfast Express Fire : यह घटना उस समय हुई, जब इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। गौरतलब हो कि इस हादसे से कुछ ही घंटे पहले नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन में इटावा में ही भीषण आग लग गई थी। जसवंत स्टेशन से निकलने के बाद इटावा से करीब छह किमी पहले सराय भूपत के पास एस-वन कोच में चिंगारी उठी जो देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। एस-वन सहित उससे जुड़े अन्य कोचों में आग के कारण भगदड़ मची और यात्रियों ने कूदकर जान बचाने की कोशिश की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------