मेक्सिको (वीकैंड रिपोर्ट) : Mexico Bus Accident : मेक्सिको (Mexico) के दक्षिणी राज्य ओक्साका में बुधवार को एक यात्रियों से भरी बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा मेक्सिको के दक्षिणी प्रांत ओक्साका में हुआ।
यह भी पढ़ें : Nagaland Landslide : नागालैंड में पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर, 3 कारों को कुचला, 2 लाेगाें की मौत, देखें वीडियो
Mexico Bus Accident : विदेशी मीडिया के अनुसार, यात्रियों से भरी बस बुधवार को मेक्सिको सिटी से योसोंडुआ जा रही थी। इस दौरान मैग्डेलेना पेनास्को शहर में सुबह करीब साढ़े छह बजे बस खाई में गिर गई थी। खाई 10 फीट गहरी थी। ओक्साका गवर्नर ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी। ट्लाक्सियाको सिविल प्रोटेक्शन के कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रहवासियों और नगर पालिका कर्मियों ने भी मौके पर मोर्चा संभाला। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण घायल इलाज के लिए परेशान होते रहे। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक साल का एक बच्चा, 13 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------