नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Meta Threads App Launched : मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया है. ये ऐप 100 से भी ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है जिसमें भारत भी शामिल है. Threads के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं। Threads को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाईड है तो Threads अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा। Threads को आप एपल के एप स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। Threads में आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी के साथ लॉगिन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Elon Musk New Announcement : एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर यूजर्स को मिलेंगे 41 करोड़, ये शर्त करनी होगी पूरी
Threads एक प्रकार से Instagram app का एक्सटेंशन है. यह गूगल प्ले स्टोर पर Threads, an Instagram app नाम से मौजूद है. इस ऐप पर यूजर्स टेक्स्ट पोस्ट कर पाएंगे. इसमें 500 कैरेक्टर की लिमिट होगी. इसमें लिंक, फोटो और 5 मिनट की वीडियो शेयर कर पाएंगे. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले भी यह ऐप काफी चर्चा में रहा है. इसका डिजाइन भी पहले ही सामने आ चुका है. इस ऐप का सीधा मुकाबला माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से होगा.
Meta Threads App Launched : ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- मेटा के थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप प्लेस्टोर पर जाएं और थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करें।
- इंस्टाल करने के बाद ऐप को खोलें और इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन कर लें।
- लॉगिन होने के बाद आप चाहें तो इंस्टाग्राम का डेटा यहां कॉपी कर सकते हैं जैसे प्रोफाइल पिक्चर, बायो आदि।आप चाहें तो इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
- सेटअप पूरा होने के बाद आप ट्विटर की तरह यहां भी ट्वीट्स आदि कर पाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------