इस वजह से आज पूरे विश्व में ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल आदि से चलने वाले वाहनों का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है और इसमें सबसे खास है इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle)।
इस कार में 30.2 किलो वाट की बैटरी लगी है और इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप 312 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। इस कार की कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह टाटा कंपनी की एक अन्य सफल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की बैटरी 19.2 से लेकर 24 kWh तक की है। वहीं, इसकी ड्राइविंग रेंज 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर तक है। इस कार की कीमत करीब 8.5 लाख से शुरू होती है।
भारत में इस कार की भी काफी लोकप्रियता है। इस कार में 34.5 kWh की बैटरी लगी है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 375 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार की कीमत करीब 16 लाख रुपये है।
लोगों ने एमजी के इस मॉडल को भी काफी पसंद किया है। इस कार में 44.5 kWh की बैटरी लगी है और कंपनी इस 5 सीटर कार पर 8 Years or 150000 km की वारंटी देती है। बाजार में इस कार की कीमत करीब 23 लाख रुपये है।
एमजी मोटर इस कार में 17.3kWh की क्षमता की बैटरी है और इसकी मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर चलती है। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है इसकी कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपये के बीच है
हुंडई के इस कार में 39.2 kWh की बैटरी लगी है और इसकी ड्राइविंग रेंज 452 किलोमीटर है। इस कार को आधे घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Fill in some text
इस कार में 60.48 kWh की बैटरी लगी हुई है और इसे एक बार चार्ज करने के बाद 521 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस को चार्ज होने में करीब 9 से 10 घंटे का समय लगता है और इसकी कीमत 34 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू के इस विश्व प्रसिद्ध कार में 101.7kWh की बैटरी लगी है और कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद करीब 600 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार की कीमत करीब 1.95 करोड़ रुपये है।
यह लोकप्रिय कार 3 वैरियंट में उपलब्ध है। इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार को चार्ज होने में करीब 8:30 घंटे लगते हैं। इस कार की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है।
ऑडी की इस कार में 71kwh की बैटरी है और इसकी ड्राइविंग रेंज करीब 380 किलोमीटर है। वहीं, इस कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपया है।
किया के इस कार में 77.4 kw की बैटरी लगी है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 708 किलोमीटर है। वहीं कीमत 60 लाख से 65 लाख के बीच है।