चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann New Announcement : पंजाब की AAP की सरकार द्वारा पंजाबियों को दी गारंटी को पूरा किया जा रहा है। CM मान ने ट्वीट करके जानकारी दी है। CM ने ट्वीट करते हुए बताया कि ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपल के पहले बैच को सिंगापुर भेजा जा रहा है। इस मिशन के तहत सबसे पहले पेरेंट्स- टीचर मीट करवाया गया तांकि जो अध्यापकों और विद्यार्थियों के माता-पिता के बीच आपसी तालमेल बना रहे और दूरी कम हो।
यह भी पढ़ें : New App for E-Bus : शहर वासियों को बड़ी सौगात, अब ऐप से होगी बसों की बुकिंग
CM मान ने बताया कि इसके बाद स्कूल ऑफ एमिनेंस का आइडिया लाया गया तांकि बच्चे की जिस क्षेत्र में दिलचस्पी है, उसे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जब हम चुनाव प्रचार कर रहे थे तो हमने लोगों से वादा किया था कि पंजाब के सरकारी स्कूल के अध्यापकों और प्रिंसिपलों को बढ़िया ट्रेनिंग देकर उन्हें यहां अच्छे तरीके से पढ़ाने की महारत हासिल करवाएंगे।
CM Mann New Announcement : सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच 4 फरवरी को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जा रहे है। 6 से लेकर 10 फरवरी तक इन अध्यापकों का प्रोफैशनल टीचिंग ट्रेनिंग सेमिनार होगा, जहां उन्हें पढ़ाने के आधुनिक तरीके सिखाए जाएंगे। 11 फरवरी को ये बैच वापिस आएगा। सी.एम. मान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रिंसिपलों के सिंगापुर के तजुर्बे से विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा बनाने में मदद मिलेगी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------