
अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट)- US Bomb Cyclone : अमेरिका में इन दिनों बम साइक्लोन यानी बर्फीले तूफान ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश को ठप कर के रख दिया है। अमेरिका में सर्दी कहर बरपा रही है। लाखों लोग शीतलहर की चपेट में हैं। ठंड के कारण यहां 1.4 मिलियन से अधिक घर और व्यवसाय गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। लोग अपने घरों में कैद हैं। इनके घरों में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है।
यह भी पढ़ें : Illegal Construction in Metropolis : जालंधर के इस होटल के हमाम में सब नंगे
जानकारी के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में शुक्रवार को पारा -45 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। चक्रवाती तूफान के कारण मध्य राज्यों का तापमान गिर गया है। राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, डेस मोइनेस, आयोवा जैसे स्थानों का तापमान -37°F (-38°C) है।
US Bomb Cyclone : बताया जाता है कि वर्तमान में संयुक्त राज्य में दस लाख से अधिक लोग ब्लैकआउट और बिजली ठप होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में लाखों घरों में बिजली और पानी की सप्लाई बंद हो गयी है। 3,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गयी हैं। शुक्रवार को चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी। राज्य के गवर्नर ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











