वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत शुभप्रद साबित होगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में उन घरेलू समस्याओं का समाधान खोजने में सफल होंगे जो बीते समय से आपके लिए परेशानी का बड़ा कारण रही हैं। रोजी-रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। कहीं से रुका हुआ या फिर उधार दिया गया पैसा वापस मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके काम में कुछ अड़चनें आ सकती हैं,लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उसे दूर करने में कामयाब होंगे।
उपाय : प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही व्यस्तता लिए रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको करिअर-कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में पुरानी चीजों के साथ नई चीजों को आगे बढ़ाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन आप अपने इष्टमित्रों और परिवार से मिलने वाले सहयोग से ऐसा करने में अंतत:कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कागज से जुड़ी चीजों को सही करके रखने की जरूर रहेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन महामृत्युंजय का जप करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के लिए यह सप्ताह सफलता और सौभाग्य के साथ लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे,जिससे आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज से पूरी तरह से संतुष्ट और प्रसन्न नजर आएगा। आपके सहकर्मी भी आपकी हर संभव मदद करते हुए नजर आएंगे। यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी उनकी झोली में आकर गिर सकती है। इस दौरान व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और उम्मीद से ज्यादा सफल होगी।
उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के लिए इस सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध का समय ज्यादा बेहतर रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगी जो विदेश से जुड़ा कारोबार करते हैं या फिर विदेश में जाकर अपने करिअर को बनाने या पढ़ाई करने के लिए प्रयासरत है। पारिवारिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। घर-परिवार से जुड़े मसले को सुलझाते समय आपको बड़ों और छोटों दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके द्वारा किए गए कार्य को परिवार तथा समाज में मान्यता दी जाएगी। आप किसी पुरानी बीमारी के उभरने या फिर मौसमी बीमारी से पीड़ित रह सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
Weekly Horoscope 24 July to 30 July 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत है जो आपके पीठ पीछे आपके लिए षडयंत्र रचने का काम करते हैं। इस सप्ताह आप दूसरों पर भरोसा करने की बजाय अपने कार्य को खुद समय पर करने का प्रयास करें। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो आप आंख मूंदकर दूसरों पर भरोसा करने से बचें अन्यथा आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिलने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। प्रेम संबंध में गलतफहमियां दूर होंगी लव पार्टनर के साथ विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी।
उपाय: पारद शिवलिंग की प्रतिदिन पूजा करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कुछ तकलीफ से होगी। सप्ताह की शुरुआत में परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद होने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। किसी बड़े फैसले को लेते समय माता-पिता का सहयोग न मिल पाने से भी आपका मन निराश रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी वर्कलोड ज्यादा रहेगा,जिसे निबटाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और समय देने की जरूरत बनी रहेगी। इस दौरान व्यवसायियों को अपने कारोबार में किसी भी प्रकार जोखिम उठाने से बचना चाहिए। यदि कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़े तो आप अपनी सेहत सामान दोनों का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है लेकिन उसे पाने के लिए आपको आलस्य और अभिमान से बचना होगा। यदि आप आप चीजों को कल पर टालने की प्रवृति को अपनाते हैं तो आपके हाथ आया अवसर निकल जाएगा और उसे पाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसी प्रकार दूसरों के साथ बातचीत करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और हंसी-मजाक में भी दूसरे व्यक्ति का अपमान न करें अन्यथा आपकी बनी बात बिगड़ सकती है। यदि पूर्व में आप किसी आर्थिक समस्या से घिरे हुए थे,तो इस सप्ताह आप उसका समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में करिअर-कारोबार में मनचाही जहां प्रगति होती नजर आएगी,वहीं भविष्य में होने वाली नई चुनौतियां आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। मसलन नौकरी में मनचाहा प्रमोशन हो जाने के बाद आपकी सुविधाओं में कमी और जिम्मेदारियों की बढ़ोत्तरी होना या फिर व्यवसाय में मनचाहा लाभ होने के बाद भी कारोबार को आगे बढ़ाने में अड़चन आना आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष से जुड़ी कोई खबर आपकी खुशियों और मान सम्मान को बढ़ाने वाली साबित होगी।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह समय और संबंध दोनों का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा। इस सप्ताह आपको अपने समय को फालतू के काम में बिताने की बजाय उसका प्रबंधन करके जीवन से जुड़ी अहम चीजों को निबटाने में लगाना चाहिए। इसी प्रकार नए संबंध के चक्कर में पुराने संबंधों की उपेक्षा करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत है जो आपको बेवजह की चीजों में उलझाकर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में रोकने की कोशिश करते हैं। ऐसे में चाहे सीनियर हो या फिर जूनियर दोनों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के जीवन की गाड़ी इस सप्ताह धीरे-धीरे ही सही लेकिन पटरी में वापस लौटती हुई नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पारिवारिक समस्या का हल निकल आने पर आप काफी संतोष का अनुभव करेंगे। यदि किसी मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी में विवाद चल रहा है तो वह आम सहमति से कोर्ट के बाहर निबट सकता है। इसी प्रकार सत्ता-सरकार से जुड़े दूसरें कार्यों में भी आपको मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर न सिर्फ आपके काम में सहयोग प्रदान करेंगे बल्कि आपके कामकाज की प्रशंसा भी करते नजर आएंगे।
उपाय: शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करें।
Weekly Horoscope 24 July to 30 July 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए कार्य छोटी-मोटी अड़चनों के बावजूद पूरे होते हुए नजर आएंगे। बीते कुछ समय से आपकी अर्थिक स्थिति खराब चल रही थी,इस सप्ताह उसमें कुछ सुधार होता हुआ नजर आएगा। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे। किसी सरकारी या फिर प्राईवेट संस्था में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने परिश्रम और योग्यता के बल पर दूसरों को लोहा मनवाने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि आपको कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों में उलझने से बचना होगा।
उपाय: भगवान नारायण कवच का पाठ करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------