नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Amazon Fresh Offer : ई-कॉमर्स साइट Amazon पर अभी काफी सस्ते में ग्रोसरी आइटम्स को बेचा जा रहा है. Amazon Fresh से आप ग्रोसरी आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon Fresh से आप केवल 1 रुपये में भी कई आइटम्स को खरीद सकते हैं. Amazon Fresh पर 1 वॉटरमेलन को केवल 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 1 किलो आटा को भी ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है. आधा किलो आधा किलो आलू को भी आप केवल 1 रुपये में खरीदा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Call Recording Feature – अब Truecaller से भी नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड, जानिए अंतिम तारीख
Amazon Fresh पर Pillsbury Chakki Fresh Atta के 1kg पैक को ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है. दूसरे आइटम्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कई हाउसहोल्ड आइटम्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि Amazon Fresh पर आप ग्रोसरी के अलावा दूसरे भी कई कैटेगरी को को जोड़ा गया है. इसमें आप पंखे और रूम हीटर को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें कंप्यूटर और एक्सेसरीज पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Amazon Fresh Offer : Amazon Fresh पर इस तरह के ऑफर समय-समय पर आते रहते हैं. हालांकि, आप 1 रुपये में लिस्टेड सामान को खरीद सकते हैं. लेकिन, चेकआउट करने के लिए आपको Amazon Fresh से 198 रुपये के प्रोडक्ट्स को और ऐड करना होगा. Amazon Fresh से कार्ट वैल्यू का मिनिमम 199 रुपये होना जरूरी है. तभी आप चेकआउट कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 रुपये में प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे आइटम्स को इसमें ऐड कर सकते हैं.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------