नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Actress Got Lime Scam : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस को हाल ही में बड़ा चूना लगा है। एक्ट्रेस के साथ कथित रूप से इनवेस्टमेंट के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ की घपलेबाजी की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। इस ठगी के बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और खार पुलिस ने भी आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी कर दी है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाज 29 मार्च को मामले में एफआईआर दर्ज की गई। अपनी लिखित शिकायत में रिमी सेन ने कहा कि वह आरोपी बिजनेस मैन से अंधेरी में गोरेगाव के एक जिम में मिली थीं। तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। महीने भर में ही दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Attack on kejriwal Home Update – CM केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में 8 गिरफ्तार, AAP पूरे यूपी में करेगी प्रदर्शन
एक्ट्रेस ने बताया कि आरोपी ने उन्हें खुद को मुंबई बेस्ड बिजनेस मैन होने का दावा किया था। उसने अपना नाम जतिन व्यास बताया था। रिमी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक एलईडी लाइच कंपनी खोलना चाहता था। जब उसने अपना प्लान रिमी सेन को सुनाया तो बाद में उसने रिमी को इंवेस्ट करने का ऑफर दिया और वादा किया कि मुनाफा होने पर वह रिमी 40% रिटर्न देगा। ऐसे में रिमी सेन ने उस शख्स की कंपनी पर पैसा लगा दिया। ऐसे में रिमी के पार एग्रीमेंट के पेपर्स भी भिजवाए गए। अब इंवेस्टिगेशन के बाद खार पुलिस ने जतिन नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जतिन पर अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।
Actress Got Lime Scam : रिमी बॉलीवुड से इन दिनों गायब हैं, एक वक्त था जब एक के बाद एक कर रिमी सेन कई फिल्में दे रही थीं। उनकी शुरुआती फिल्मं दर्शकों को काफी पसंद आई थीं। मल्टीस्टारर स्टारर फिल्म धूम में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। वहीं धूम 2 में भी रिमी का छोटा सा रोल था। कॉमेडी फिल्म हंगामा में एक्ट्रेस ने बहतरीन काम किया था, इसके अलावा अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान की फिल्म बागबान में रिमी सेन नजर आई थीं, तो वहीं फिल्म गोलमाल पार्ट 1 में रिमी ने अपनी कॉमेडी से लोगों को अपना फैन बनाया था। करियर में अच्छा कर रहीं रिमी ने अचानक ही फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। ऐसे में वह धीरे धीरे इंडस्ट्री से दूरी हो गईं। हालांकि कुछ वक्त पहले रिमी सेन बिग बॉस रिएलिटी शो में भी नजर आई थीं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------