जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Miss Punjaban Competition : मिस पंजाबण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक प्रतिभागी की शिकायत पर मोहाली पुलिस द्वारा नैनसी घुम्मण नामक महिला एवं निजी मीडिया हाउस से जुड़े कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। दरअसल एसएसपी हरजीत सिंह द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया था। सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि यह जांच १5-१6 दिन से चल रही है और इसमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही लड़कियों, कंपनी के मुलाजिम समेत करीब 3 दर्जन से भी अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। सूत्र बताते हैं कि यह जांच बहुत बारीकी से की जा रही है जिसमें विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज भी जांची जा रही है। यह जांच अब आखिरी चरण में है। कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ इस बाबत संपर्क कायम किया गया है।
यह भी पढ़ें : Attack on kejriwal Home Update – CM केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में 8 गिरफ्तार, AAP पूरे यूपी में करेगी प्रदर्शन
उन्होंने खुलासा किया है कि नैनसी घुम्मण एवं भूपिंदर सिंह के साथ कोई लेना देना नहीं है। कंपनी के एमडी द्वारा यह चुनौती दी गई थी कि कोई भी यह प्रमाणित करके दिखा दे कि नैनसी घुम्मण या भूपिंदर सिंह का हमारी कंपनी से कोई वास्ता है तो हम उसको एक लाख रुपए इनाम देंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसएसपी को दरखास्त दी गई है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए ताकि अगर हमें बदनाम करने वाले लोगों के बारे में पता लग सके। उन्होंने मीडिया हाउसों को भी खुला आह्वान किया है कि कोई भी आकर इन लड़कियों से पूछताछ कर सकता है।
Miss Punjaban Competition : एमडी द्वारा उन लोगों को चेतावनी दी गई कि एक तरफा खबरें लगाकर उनको बदनाम कर रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा कि हम उन लोगों पर मानहानि का केस भी डालेंगे। सारे मामले की जानकारी के लिए जब एसएसपी मोहाली से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच चल रही है जो भी सच होगा वह सबके सामने आ जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीटीसी पंजाबण के प्रोग्राम मिस पंजाबण प्रतियोगिता की डायरेक्टर नैंसी घुम्मण एवं उसकी साथी निहारिका, भूपिंदर सिंह समेत पीटीसी टीम द्वारा 30 के करीब सदस्यों पर संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अज्ञात शिकायतकर्ता लड़की ने उक्त व्यक्तियों पर इस सुंदरता के मुकाबले के नाम पर लड़कियों को देह व्यापार के लिए हाई प्रोफाइल लोगों के पास भेजने, ब्लैकमेल करने समेत अन्य कई गंभीर दोष लगाए हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------